Message From The Vice President's Desk
मैस्कॉट ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूसन्स का हिस्सा होना हमारे लिए अति सम्मान जनक बात है। सन 2009 में जब इस संस्थान का शुभारंभ हुअ था, तब से आज तक हमारा यह प्रयास रहा है कि हम अपने विधार्थी वर्ग को योग्यता व कार्य कुशलता के शिखर पर ले जाए। इस शिखर पर आरोहण करने का मार्ग दिखाने के लिए हम उन्हे देते है विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, अत्याधुनिक संसाधन, व गहनता से निर्धारित कार्यप्रणाली।
हमारा उद्देश्य है अपने विधार्थियों के माध्यम से सभ्य, नित नयीप्रगति की ओर अग्रसर युवा शक्ति का निर्माण करना। मानवता के ये कर्मठ, विवेकशील सिपाही ही एक नवीन समाज का निर्माण करेंगें।
तो आइए यहॉ आपका भविष्य, आप स्वयं निर्माण करें। आईए और इस ज्ञान व नैतिकता की मशाल को थाम कर स्वयं उज्जवल हो जाएॅ व सर्वत्र् उजाला फैलाएॅ।
Mrs. Madhavi Agarwal
Vice-President